परिवहन विभाग और आरटीओ की ओर से चलाए जा रहे अभियान के कारण शहर के करीब 30 फीसदी ऑटो सड़कों से गायब हो गए हैं।
परिवहन विभाग की टीम ने कुल 149 टेंपो, ऑटो और ई-रिक्शा के चालान काटे। टेंपो और ऑटो समेत 44 वाहन जब्त किये गये. नो पार्किंग में खड़े वाहनों का भी चालान किया गया।
आरटीओ प्रवर्तन नंद किशोर ने बताया कि बुधवार को अभियान में एक आरटीओ और पांच परिवहन कर अधिकारियों को लगाया गया था।
टीम को बिना फिटनेस के 69, बिना टैक्स के 76, बिना परमिट के 25, ओवरलोडिंग के आठ, बिना बीमा के 68, बिना डीएल के 48, प्रदूषण रहित 28, नो पार्किंग में पार्किंग के एक, नॉन पार्किंग रूट पर चलने वाले 12 वाहन मिले।
तीन ड्राइवरों ने परमिट के लिए उद्धरण जारी किए, दो ने अनधिकृत बदलाव किए, गाड़ी चलाते समय सेल फोन पर बात की। इसके अलावा 14 अन्य मामलों में वाहनों के चालान काटे गए।
सीओ नितिन लोहनी के निर्देश पर कोतवाल उमेश मलिक की टीम ने शहर के विभिन्न मार्गों पर अभियान चलाया। अभियान के दौरान एक टेंपो ऐसा मिला जिसके पास टेंपो के कागजात नहीं थे।
पुलिसकर्मी उसे पकड़कर थाने ले आए। उधर, देर रात कार्रवाई के दौरान उत्तर प्रदेश समेत पीलीभीत, बदांयू और रामपुर के 13 टेंपो चालकों को पकड़ा गया। उनके खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालान कर दिया गया।
साथ ही उन्हें सत्यापन करने को भी कहा गया है. इसके अलावा कई टेंपो व ऑटो भी बिना परमिट व बीमा के दौड़ते दिखे।