ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

मिट्टी से भरे डंपर की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला की मौत,  पति गंभीर रूप से घायल

ऊधमसिंह नगर।  खटीमा कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां मिट्टी से भरे डंपर की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। पति को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, आलावृद्धि निवासी मोहन चंद पत्नी देवकी देवी के साथ मंगलवार सुबह स्कूटी से टनकपुर के सैलानीगोठ स्थित रिश्तेदारी में जा रहे थे।

इस दौरान बिचपुरी मोड़ पर अचानक सामने से आए मिट्टी से लदे डंपर से स्कूटी की भिड़ंत हो गई। हादसे में देवकी देवी (58) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मोहन चंद गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने घायल मोहन चंद को एंबुलेंस से उप जिला चिकित्सालय भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, देवकी देवी का पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंपा।

इधर, कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि डंपर को चकरपुर पुलिस चौकी में खड़ा करवा दिया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : पति की हत्यारोपी महिला गिरफ्तार
error: Content is protected !!