खबर शेयर करे -

उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन चुनाव में देर रात तक प्रक्रिया में
अध्यक्ष पद पर दुर्गा सिंह मेहता और महासचिव पद के लिए वीरेंद्र सिंह रावत को चुना गया

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला

नैनीताल। ऊत्तराखण्ड उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के आज हुए चुनावों में अध्यक्ष पद पर दुर्गा मेहता और महासचिव पद पर वीरेंद्र रावत चयनित हुए हैं।

इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष रजत मित्तल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद सिंह मेर, महिला उपाध्यक्ष मधु नेगी सामंत और उप सचिव पद कुंदन नेगी को चुना गया है। नैनीताल में उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के आज चुनाव सम्पन्न हुए।

निर्वाचन अधिकारी वीरेंद्र अधिकारी ने बताया कि जिन मतदाताओं को अतिआवश्यक कार्य से 13 सितम्बर को कहीं जाना था उन्होंने अपना मत 12 सितम्बर को ही पोस्टल वोटिंग के माध्यम से कर दिया।

उन्होंने कहा कि आज सवेरे 10 बजे से मतदान शुरू हुआ और सायं 5बजे तक चला। अध्यक्ष पद पर दुर्गा मेहता को 471 जबकि विजय भट्ट को 291 मत प्राप्त हुए।

महासचिव पद पर वीरेंद्र रावत को 546 जबकि शक्ति सिंह को 213 मत ही मिले। 

अध्यक्ष दुर्गा सिंह मेहता ने कहा जीत की खुशी अपने जूनियर अधिवक्ताओं को देता हूं मेरा साथ दिया। पहली प्राथमिकता दोनों चैंबरों के साफ सफाई व्यवस्था और इंश्योरेंस और जो 65 साल से ऊपर के अधिवक्ता है।

उनके लिए पेंशन सिस्टम और जितने भी समस्याएं हैं व पूरा होगा और एक प्राथमिकता यह है कि शीघ्र से शीघ्र जजों पूरी संख्या 11 हो।
वही महासचिव वीरेंद्र रावत ने कहा की अधिवक्ताओं साथियों को धन्यवाद देता हूं। भारी मतों से मुझे विजय बनया।

उनके विश्वास को पूरा करने का प्रयास करूंगा जो प्राथमिकता रहेगी जूनियर अधिवक्ताओं के हित में अस्थाई फंड का और झारखंड गवर्नमेंट ने अपने कैबिनेट में पास किया की अधिवक्ताओं के हित में जो पेंशन जो 65 वर्ष ऊपर अधिवक्ताओं की उमर हो गई है वह अपना लाइसेंस सिलेंडर करते हैं। तो प्रति माह पेंशन की सुविधा मिलेगी।

जूनियर अधिवक्ताओं के लिए प्रति माह पांच हजार रुपए स्थाई फंड गवर्नमेंट ने दिया है। मैं अपने साथियों को विश्वास दिलाता हूं यही व्यवस्था मैं उत्तराखंड में लागू करने का प्रयास करूंगा।
चुनाव को सफल बनाने में गंगा सिंह नेगी,गोपाल वर्मा, बिन्नी मेहरा, अंजलि भार्गव,राजेश जोशी, प्रमोद बेलवाल, नरेंद्र बाली,राजकुमार,करन आनंद,शिवम राणा,अंकुश कुमार त्यागी, अकरम परवेज, प्रकाश चंद पाठक,प्रसाद, दीपशिखा डालाकोटी, राम सिंह अधिकारी, पुष्कर सिंह बिष्ट, दयाल राम, आशीष, नितिन , कांता आदि इन लोगों के सहयोग से शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : भाजपा नेता समेत 200 लोगों पर मुकदमा दर्ज