भीमताल विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत रोशिल से हैडाखान को जोडने वाला विद्युत फीडर आये दिन खराब रहता है जिस कारण विद्युत आपूर्ति सदैव वाधित रहती है।
जिससे विशेषकर ग्राम पनियाबोर, ओखलढुंगा, लुगड, चमोली, गांजा, चिलवाल, गांजा हरीश ताल ल्वाड, ककोड़ सहित सम्पूर्ण ओखलकांडा विकासखंड में विधुत वितरण व्यवस्था बहुत ही वाधित रहती है।
मौसम खराब होने पर सात-सात दिनों तक विद्युत आपूर्ति भंग रहती है। यह अव्यवस्था विद्युत आपूर्ति आरम्भ होने के समय से ही वर्तमान तक बनी हुई है, जिसको लेकर समय-समय पर क्षेत्र पंचायत की बैठकों में एवं जनता एवं क्षेत्र वासियों द्वारा उठाते जा रहे है लेकिन अभी तक कोई ठोस हल नहीं निकल पाया है।
विगत एक सप्ताह से रौशिल से लेकर हरिशताल तक का बिजली फीडर हरीशताल गोनियारों क्षेत्र में बिजली व्यवस्था नहीं दे पा रहा है जिससे क्षेत्रवासी अंधेरे में डूबे हुए।
इसलिए तत्काल प्रभाव से भीमताल विधानसभा के उक्त क्षेत्र में विद्युत वितरण व्यवस्था तत्त्काल सुव्यवस्थित करने की कृपा करें, अन्यथा क्षेत्र की जनता आंदोलन को मजबूर होगी।