खबर शेयर करे -

भीमताल। ओखलकांडा ब्लॉक के डालकन्या में पर्यावरण प्रेमी डॉक्टर आशुतोष पंत के सहयोग से नवयुग मंगलदल डालकन्या के द्वारा  ग्राम सभा  में स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र और निशुल्क दवाइयां के साथ में फलदार पौधे नीबू छोटा, नीबू बड़ा, आवला, शैजन, अमरूद,कटहल, के, पौधों को भेट किया गया।

नवयुवक मंगलदल डालकन्या डॉ आशुतोष पंत  और सभी साथियों का आभार प्रकट करती है।

चंदन पनेरू नव युवक मंगल दल अध्यक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता  डूंगर ढोलगाई, नवयुग मंगल दल सचिव मनोज पनेरु, खीमेश पनेरु, उमेश भट्ट, हेमचंद्र भट्ट आदि लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री धामी ने ली उच्चस्तरीय बैठक, बोले- आपदा से क्षतिग्रस्त क्षेत्रों में पुनर्निर्माण के लिए अधिकारियों की तय हो जिम्मेदारी