नैनीताल जनपद के चूनाखानग्राम में प्रथम आईटीएफ एमटी 100 के आयोजन की तैयारियां पूर्ण
टूर्नामेंट- जेम्स कार्बेट कप 2024
आयोजन तिथि- 3 से 8 अक्टूबर तक।
आयोजन स्थल- आप्टिमम टेनिस एकेडेमी, चूनाखान, बैलपड़ाव
नैनीताल। अंतरराष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन, इंग्लैंड (लंदन) ने जनपद नैनीताल के चूनाखान, बैलपड़ाव में स्थित फल्ड लाइट से सुसज्जित आप्टिमम टेनिस एकेडेमी को माह अक्टूबर के प्रथम सप्ताह दिनांक 3 से 8 तक आटीएफ एमटी 100 (आप्टिमम जेम्स कार्बेट कप) के आयोजन की अनुमति दी है।
ज्ञातब्य रहे कि इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन कुमांऊ जोन में प्रथम बार किया जा रहा है।
इस भव्य अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन फेंस स्पोर्टस क्लब द्वारा किया जा रहा है।
टूर्नामेंट डायरेक्टर अविनीश रस्तोगी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विश्व का कोई भी टेनिस खिलाड़ी अपने आयुवर्ग में सिंगल्स व डबल्स इवेंट में प्रतिभाग कर सकता है।
सचिव डीटीए, नैनीताल हेम कुमार पांडेय ने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन से पूर्व एक प्रैस वार्ता का आयोजन उत्तरांचल दीप समाचार पत्र के कार्यालय के प्रेस कांफ्रेंस हाल में दिनांक 14 सितंबर को पूर्वाह्न 11 बजकर 45 मिनट से किया जाएगा।
इस प्रेस वार्ता में टूर्नामेंट डायरेक्टर अविनीश रस्तोगी व निदेशक, आप्टिमम टेनिस एकेडेमी,चूनाखान, बैलपड़ाव देवेन्द्र सिंह रावत, क्रमशः प्रतियोगिता के प्रारूप, कोर्टस, पुरस्कार व खिलाड़ियों को दी जाने वाली अन्य सुविधाओं की विस्तृत जानकारी देंगे।