नैनीताल में कुमाऊं विश्वविद्यालय के समीप राजभवन मार्ग मे नशेड़ियों ने जंगल मे लगाई आग
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के समीप राज भवन मार्ग में नशेड़ियों ने लगाई आग के आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग के कर्मचारियों को दी।
आग लगने की सूचना के बाद वन विभाग और दमकल की टीम मौके पर पहुँची और आग बुझाने में जुट गई।
अंधेरे और घने जंगल के बीच वन विभाग और दमकल की टीम को आग पर काबू पाने के लिए काफी मसक्कत करनी पड़ी, लेकिन आग बढ़ते ही जा रही थी।
आग के बेकाबू होने के बाद दोनों टीमें जंगल मे घुसकर उसे बुझाने में जुट गई जिसके बाद आग पर कड़ी मेहनत के बाद अन्य क्षेत्र में फैलने से नियंत्रित किया गया।
घटना स्थल पर मौजूद थे अमरदीप सिंह ,अर्जुन सिंह ,विवेक थापा किशोर कुमार, वन विभाग के कर्मचारी नारायण आर्य निमलेश दानु, चंदन आर्य आदि शामिल थे।
