नैनीताल के नैंसी कॉलेज आफ नर्सिंग ज्योलिकोट के द्वारा चार दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ चीफ इनकम टैक्स कमिश्नर, कुमाऊं नरेंद्र सिंह जंगपांगी ने पहाड़ी क्षेत्रों के लिए बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। नैन्सी कॉलेज ऑफ नर्सिंग, ज्योलिकोट द्वारा पूरे कुमाऊं क्षेत्र में चार दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है, इस कार्यक्रम में 240 छात्राएं एवं 14 शिक्षक – शिक्षिकाएँ भाग के रहे हैं।
कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए पोस्टर, स्लोगन, बैनर और स्वास्थ्य संबंधी पर्चियों का वितरण करेंगी। छात्राएं ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जाकर लोगों को स्वस्थ रहने, स्वच्छता अपनाने और नियमित स्वास्थ्य जांच कराने के प्रति प्रेरित करेंगी।
प्रथम दिन आज कार्यक्रम की शुरुआत में चीफ इनकम टैक्स कमिश्नर, कुमाऊं श्री नरेंद्र सिंह जंगपांगी ने पहाड़ी क्षेत्रों के लिए बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जबकि माननीय मेयर श्री गजराज बिष्ट ने मैदानी क्षेत्रों के लिए बसों को रवाना किया।
इस अवसर पर नैन्सी एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के निदेशक डॉ. संजय कुमार सिंह, कॉलेज की प्राचार्या अल्फोंसा मैथ्यू, मुख्य प्रशासक देवतोश, एवं सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।
इस सामाजिक पहल के माध्यम से छात्राएँ चार दिनों तक पूरे कुमाऊं क्षेत्र में रहकर स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश फैलाएंगी और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेंगी। इस कार्यक्रम की व्यापक सराहना की गई और यह एक सफल पहल साबित हुआ।