मित्र पुलिस का क्रूर चेहरा आया सामने, फेरी वाले का सत्यापन पूछना ग्रामीण को पड़ा भारी, मित्र पुलिस ने ग्रामीण की जमकर पिटाई
उपनिरीक्षक शादिक हुसैन तथा विनोद यादव को बर्खास्त करने की मांग व प्रकरण कि उच्च स्तरीय जांच की मांग
भीमताल। ओखलकांडा ब्लांक में एक ग्रामीण को फेरी वाले से सत्यापन व आधार कार्ड व लाइसेंस मांगना महंगा पड़ा।
थाना खनस्यू पुलिस के उपनिरीक्षक शादिक हुसैन तथा विनोद यादव ने ग्रामीण की जमकर पिटाई कर दी।
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने फेरी वाले से रूपए लेकर उसे छोड़ दिया और मनमोहन शर्मा की बेवजह जमकर पिटाई की।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि मंगलवार तक अगर इनको यहां से बर्खास्त नहीं किया जाता है तो थाने का घेराव होगा।
पुलिस कर्मियों द्वारा ग्रामीण की पिटाई से क्षेत्र वासियों में आक्रोश है।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र के एक भाई को इतनी बुरी तरह मारा है हो सकता है आगे भी पुलिस वेवजह बाजार मारपीट कर सकती है।
हमारे साथ भी पुलिस वाले मारपीट कर सकते हैं। ग्रामीण ने पुलिस पर बाहरी लोगों को सह देने का आरोप लगाया।