देहरादून। अंतराष्ट्रीय फिल्म फैस्टिवल देश के चुन्निदा फैस्टिवल में से एक है। इस फैस्टिवल की खासियत है के यहाँ बॉलीवुड के सितारों का जमावड़ा लगता है।
प्रदेश के सभी मन्त्रीगण व मुख्य मंत्री की उपस्थिति इसकी रौनक बढ़ातीं है। तीन दिवसीय फिल्मी मेले में देहरादून नगरी फिल्मी नगरी बन जाती है। यह तीन दिवसीय कार्यकम Silver City, Dehradun में आयोजित होता है।
खबर यह है के नैनीताल के अंतरराष्ट्रिय सम्मानित फिल्ममेकर संजय सनवाल की फिल्म कन्नू को इस फैस्टिवल में बेस्ट सोशल फिल्म के लिए मनोनित किया गया है।
जिसके लिए उन्हें समारोह में उपस्थित होने का निमंत्रण मिला है। संजय सनवाल जो इस निमंत्रण से उत्साहित हैं।
उन्होंने बताया के उन्हें पूरी आशा है कि उनकी फिल्म इस फैस्टिवाल में Award विजेता बनेगी।
सूचित कर दें की संजय सनवाल को फिल्म कन्नू जो बाल श्रम पर उधारित है, वह पहले ही 20 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय एवार्ड्स जीत चुकी है।