हल्द्वानी। सौभाग्यवती बैंकट हॉल में हल्द्वानी नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के मुख्य कार्यालय का भव्य उद्घाटन हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र सुंदरकांड पाठ से की गई, जिसने समूचे वातावरण को भक्तिमय और ऊर्जावान बना दिया।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर कांग्रेस परिवार के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और समर्पित कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष श्री यशपाल आर्य, विधायक हल्द्वानी सुमित हृदयेश जी, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री हरीश चंद्र दुर्गापाल जी , जिला कांग्रेस कमेटी नैनीताल के अध्यक्ष श्री राहुल छिमवाल जी , महानगर कांग्रेस कमेटी हल्द्वानी के अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह बिष्ट जी , कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता श्री दीपक बलुटिया जी, पूर्व विधायक संजीव आर्य जी, सतीश नैनवाल जी , हरीश मेहता जी , हेमंत बगड़वाल जी,एन.बी गुणवंत जी , हाजी सुहैल सिद्धिकी जी, हरेंद्र बोरा जी , संजय किरौला जी, महेश कांडपाल जी, पार्षद मुकेश बिष्ट जी, परम जीत सिंह जी, खजान पाण्डेय जी, मयंक भट्ट जी, हेमंत शर्मा जी ,जसविंदर सिंह जी समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता, छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गण, ट्रांस्रपोर्ट व्यवसाई, प्रतिष्ठ व्यवसाई एवं शहर के गणमान्य नागरिक व बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहे।
इस ऐतिहासिक अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों की अपार उपस्थिति यह दिखाती है कि हल्द्वानी की जनता अब बदलाव के लिए तैयार है। कांग्रेस के इस आंदोलन में हल्द्वानी के हर नागरिक की सहभागिता सुनिश्चित होगी।