नैनीताल के भीमताल झील में बने डैम का भू वैज्ञानिकों ने किया निरीक्षण
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। भीमताल झील में बने डैम को बचाने के लिए साथ ही इसकी उम्र को बढ़ाने के साथ सिंचाई विभाग व भू वैज्ञानिकों ने भीमताल झील में बने डैम का निरीक्षण किया।
कुमाऊं क्षेत्र का यह डैम 140 वर्ष पुराना है वह अंग्रेजों द्वारा बनाया गया था अर्क के रूप में बनाया डैम मैं कुछ दिक्कतें आई लेकिन उसके बाद उसको ठीक कर दिया गया कुछ समय पहले इस डैम से पानी का रिसाव शुरू हो गया था ।
इसके बाद विशेषज्ञों की टीम ने इस डैम के रिसाव को ठीक किया लेकिन उम्र दराज डैम होने के कारण अब इसकी क्षमता को बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।
ताकि यह डैम आने वाले समय में मजबूती के साथ टीका रहे इसको लेकर विभाग वह विशेषकों की टीम ने आज भीमताल झील में बने डैम का निरीक्षण किया।
भू तकनीकी विशेषज्ञ द्वारा इस डैम को बारीकी से निरीक्षण किया गया ताकि इसकी उम्र के साथ इसकी मजबूती भी बनाए जा सके आने वाले समय में इस विक्टोरिया डैम को बचाने के लिए टीम द्वारा प्रयास किया जा रहा है, क्योंकि पुराने समय के बने इस डैम में केमिकल का प्रयोग ना करके सीमेंट के जरिए ही इसकी मजबूती बनाए रखने के साथ लोगों के लिए पानी का मुख्य स्रोत उपलब्ध कराना भी है।
इस कारण केमिकल का प्रयोग इस डैम के रखरखाव में नहीं किया गया है।