ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

सीबीआई ने की बड़ी कार्रवाई,एक सब इंस्पेक्टर  सहित दो सरकारी कर्मचारियों को किया गिरफ्तार

हल्द्वानी।  सेंट्रल ब्यूरो का इन्वेस्टिगेशन यानी सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां सीबीआई ने रिश्वत लेते हुए दो सरकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक सब इंस्पेक्टर भी शामिल है।

दरअसल सीबीआई ने रेलवे पुलिस फोर्स में तैनात एक सब इंस्पेक्टर को काठगोदाम रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया साथ ही उसके साथ इस रिश्वत प्रकरण में शामिल रेलवे डिपार्टमेंट के बिजली विभाग के कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले रेलवे स्टेशन के करीब एक बेहतर टीम ट्रक वाले ने रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचा दिया था। इसके बाद इस ट्रक को सीज किया गया था। इसी सीज ट्रक को छोड़ने की एवज में दोनों कर्मचारी ट्रांसपोर्टर से रिश्वत की डिमांड कर रहे थे।

जिसकी शिकायत ट्रांसपोर्टर की तरफ से सेंट्रल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन में कर दी गई। इसके बाद सीबीआई ने पूरा जाल बिछाया और दोनों रेलवे कर्मचारियों को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। हालांकि रिश्वत की राशि कितनी थी इसका खुलासा होना भी बाकी है। सीबीआई दोनों ही रिश्वतखोर कर्मचारियों को अपने साथ लेकर चली गई है।

जिन्हें सोमवार को सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस बीच सीबीआई की कार्रवाई से काठगोदाम रेलवे स्टेशन में हड़कंप मच गया। हर कोई इस कार्रवाई की चर्चा करता रहा।

लेकिन सभी कर्मचारी इस कार्रवाई से सहमे हुए थे। विशेष कर जो विभाग इस ट्रक को सीज करने की प्रक्रिया से जुड़े हुए थे उनके तो पसीने छूट गए।

बरहाल रिश्वत के मामले में सीबीआई की यह कार्रवाई रविवार को रेलवे से लेकर हल्द्वानी तक चर्चा में बनी रही।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : यूसीसी के विरोध में विभिन्न संगठनों ने सड़कों पर उतरकर जताया विरोध
error: Content is protected !!