ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। राष्ट्रीय खेलों के समापन की तैयारी को देखने हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काठगोदाम पहुंचकर सबसे पहले नरीमन चौराहे से लेकर शहर के सड़क चौड़ीकरण और चौराहे चौड़ीकरण का काम देखते हुए सौंदर्यकरण कार्यों का भी अवलोकन किया।

इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में नेशनल गेम्स के दौरान उत्तराखंड और दिल्ली के सेमीफाइनल मैच देखने के लिए पहुंचे जहां उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए हौसला बढ़ाया।

यह भी पढ़ें :  अल्मोड़ा - हल्द्वानी एनएच राष्ट्रीय मार्ग क्वारब पुल की पहाड़ी बिन बरसात के रही है दरक, जियो टेक एक्सपर्ट ने जताई चिंता, वीडियो...

उत्तराखंड को 38 वे राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिली है जिसका शुभारंभ देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया तो वही समापन हल्द्वानी में होगा जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे।

लिहाजा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेशनल गेम्स के समापन की तैयारी की जानकारी भी अधिकारियों से ली। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल हमारे खिलाड़ियों को नई पहचान देंगे।

वही दिल्ली विधानसभा चुनाव पर भी मुख्यमंत्री ने बताया की दिल्ली में परिवर्तन की लहर है और लोग बदलाव करते हुए डबल इंजन की सरकार को चुनेंगे।

error: Content is protected !!