ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। मध्य प्रदेश के जनजातीय मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर की गई गलत बयान बाजी को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है तो वही हल्द्वानी में भी कांग्रेस महिला दल मोर्चा की महिलाओं ने भाजपा सरकार का पुतला फुंका ।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : रिफ्रेशर कोर्स दंडक 12 से 25 जून 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है आयोजित

उन्होंने मध्य प्रदेश के मंत्रीमंडल से विजय शाह के इस्तीफे की मांग की है उनका कहना है कि केंद्र की सरकार को पूरे प्रकरण को लेकर देश के सामने माफी मांगनी चाहिए ।

उन्होंने कहा कि सैनिकों का अपमान देश नहीं सहेगा और इस प्रकार से भाजपा के ही मंत्री देश के सैन्य अफसरों के ऊपर गलत बयान बाजी कर देश का अपमान कर रहे हैं ।

साथ ही उन्होंने भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी की जांबाजी को सलाम किया। जहां उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह को मंत्रिमंडल बर्खास्त करने के साथ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की भी मांग की है ।

error: Content is protected !!