ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

आयो नवल बसंत

हल्द्वानी। पौष माह की प्रथम रविवार से कुमाऊनी बैठकी होली का विधिवत शुभारंभ हो जाता हैं जो कि वर्तमान समय तक निर्वाद्य गति से जारी है।

बैठक में विभिन्न शास्त्रीय रागों पर आधारित जैसे श्याम कल्याण, झिंझोटी , कॉफी जंगला काफी खमाज सहाना देश विहाग जैजैवंती व भैरवी पर आधारित पर होली पदों का गायन किया जाता है।

  वसंत पंचमी के अवसर पर लालडाठ गौरा काम्प्लेक्स में बैठकी होली का आयोजन किया गया।

जिसका प्रारंभ धरणीधर पांडे द्वारा राग पीलू पर आधारित धमार से किया गया।

 तबला संगत राजेंद्र कोठारी ने की और कैलाश जोशी जी ने आयो नवल बसंत राग कॉफी में गया और तबला संगत धरणीधर पांडे ने की।

बैठक में हेमंत कुमार त्रिवेदी , हिमांशु गुरुरानी, गौरांग रघु महाराज जी , गौरव बिष्ट , मुकेश चंद्र भट्ट , संतोष कुमार जोशी ,रोहित तिवारी, रोहित बिष्ट ,अमित बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : संयुक्त मजिस्ट्रेट ने नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल समेत 15 सभासदों को दिलाई शपथ
error: Content is protected !!