प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 109 में लगातार जाम लगने के कारण पर्वतीय क्षेत्रों के सभी व्यवसायी प्रभावित होनेक लगाया आरोप
रिपोर्टर अजय वर्मा
हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल महानगर हल्द्वानी द्वारा उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा जी के द्वारा नितिन गडकरी जी,केन्द्रीय मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग भारत सरकार को एक पत्र प्रेषित किया गया।
जिसमें अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया। प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, उत्तराखंड आपसे सविनय अनुरोध करता है कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 109 के हल्द्वानी- काठगोदाम से रानीबाग तक तथा भवाली से कैंची धाम तक लगातार जाम लगने के कारण हमारे पर्वतीय क्षेत्रों के सभी व्यवसायी प्रभावित हो रहे हैं।
साथ ही पर्यटन से जुड़े हुए व्यवसाईयों के व्यवसाय पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है लगातार जाम लगने के कारण पर्यटक कौसानी, चौकोरी, अल्मोड़ा, रानीखेत आदि स्थानों पर जाने से कतरा रहे हैं जिससे वहां के पर्यटन व्यवसाय पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
कुमाऊं मंडल के सभी पर्वतीय क्षेत्रों के व्यापार मंडल इस संदर्भ में आन्दोलन पर उतर आये हैं।
हमारी मांग है कि काठगोदाम से रानीबाग के भीमताल डायवर्जन तक तथा भवाली से कैंची धाम तक यथासंभव सड़क चौड़ीकरण करवाने की त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश जारी करने की कृपा करेंगे।
साथ ही क्वारब (अल्मोड़ा) में दीर्घ कालीन व्यवस्था के साथ काम करने के निर्देश जारी करेंगे। इन क्षेत्रों में लग रहे जाम से पर्यटन व्यवसाय में बहुत बुरा असर पड़ रहा है साथ ही जाम में फंसे पर्यटक प्रदेश की व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान लगा रहे हैं जिससे प्रदेश की छवि खराब हो रही है।
माननीय महोदय से कुमाऊं मण्डल के व्यापार मंडलों का विशेष आग्रह है कि जाम से निजात दिला कर हमारे व्यवसाय के साथ साथ पर्यटन को भी बचाने के लिए इस समस्या को अति गंभीर मानते हुए आवश्यक निर्देश जारी करने की कृपा करेंगे
विज्ञापन प्रेषित करने वालों में जिला अध्यक्ष विपिन गुप्ता महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा जिला महामंत्री हर्षवर्धन पांडे महानगर महामंत्री मनोज जायसवाल प्रचार मंत्री संदीप सक्सेना, ग्रामीण महामंत्री पवन वर्मा, अतुल प्रताप सिंह,
महिला जिला अध्यक्ष कुसुम दिगारी ,जिला महिला महामंत्री उर्वशी बोरा, युवा अध्यक्ष उमेश गुप्ता, युवा महामंत्री तनिष्क शर्मा