हल्द्वानी। सामाजिक उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही पुनर्नवा महिला समिति ने तुलसी विवाह के मौके पर 16 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह आयोजित किया।
यह विवाह हल्द्वानी स्थित पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच में संपन्न हुआ, जिसमें हल्द्वानी और यूपी से आईं गरीब परिवारों की कन्याओं को एक साथ शादी के बंधन में बांधा गया।
समिति ने इस विवाह के सभी खर्चों का जिम्मा उठाया, जिसमें शादी के सामान, भोजन और अन्य सभी व्यवस्थाएं शामिल थीं।
विवाह स्थल पर ढोल और बैंड बाजे की धुन पर बाराती नाचते हुए पहुंचे, और सामूहिक रूप से कन्याओं का विवाह सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग वर और वधू को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे।