सड़क सुरक्षा अभियान के तहत हल्द्वानी यातायात पुलिस ने नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व रक्तदान शिविर का किया आयोजन
लोगों ने बढ़ चढ़कर नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण में किया प्रतिभाग, 8 लोगों ने किया रक्तदान
एसपी यातायात/क्राइम डां० जगदीश चन्द्र ने वाहन चालकों व आमजनमानस को यातायात नियमों का पालन करने हेतु किया जागरूक
नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा-निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत आज एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शहर हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव में, पुलिस अधीक्षक यातायात एवं क्राइम, प्रकाश चंद्र के मार्गदर्शन में, यातायात निरीक्षक हल्द्वानी शिवराज सिंह बिष्ट द्वारा सेवा क्रांति वैलफेयर ट्रस्ट के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में हल्द्वानी के टैक्सी चालकों, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष और पदाधिकारियों सहित कुल 100 लोगों ने भाग लेकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। इनमें से 8 लोगों ने रक्तदान किया।
पुलिस अधीक्षक यातायात प्रकाश चंद्र ने सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया और समय-समय पर जरूरतमंदों को रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया।
साथ ही, वाहन चालकों से अनुरोध किया गया कि वे सुगम यातायात व्यवस्था बनाने में यातायात पुलिस का सहयोग करें।
सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता फैलाने के लिए वाहन चालकों को पंपलेट भी वितरित किए गए और सभी को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया गया।
इस पहल से सड़क सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया।
