ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। संस्था सौहार्द जन सेवा समिति द्वारा दिनांक 31 मार्च को नवरात्रि के उपलक्ष्य में कन्याओं को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने हेतु नौ कन्याओं और एक बालक को बटु भैरव के रूप में पाठ्य सामग्री.. स्कूली बैग , किताबें, टाफी, पेंसिल , भोज्य सामग्री आदि वितरित किया गया।

संस्था की अध्यक्ष विद्या महतोलिया ने कहा कि हमने घरों में काम करने वाली महिलाओं के बच्चों को चयनित कर और जो पढ़ाई में होशियार थी।

उनको शिक्षा में प्रेरित करने हेतु यह नवरात्रि में कार्यक्रम किया. इस कार्यक्रम में अध्यक्ष विद्या महतोलिया, उपसचिव विद्या जोशी,संयुक्त सचिव शशि जोशी संरक्षक नीरजा बोरा, मीडिया प्रभारी कविता तिवारी,पदाधिकारी रमा पांडे,ईश्वर चन्द्र भट्ट ,अंजु पांडे, पुनीता पांडे. श्रुति..राजेंद्र प्रसाद महतोलिया..और उस क्षेत्र के पार्षद चन्द्र प्रकाश आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें :  भीमताल : नाबालिक को वाहन देने पर पिता के विरुद्ध मुकदमा
error: Content is protected !!