ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। फ्रांस से भारत पहुंचे 30 विद्यार्थियों और दो शिक्षकों ने शुक्रवार को हल्द्वानी स्थित इंस्पिरेशन स्कूल का दौरा किया।

भारत और फ्रांस के बीच सांस्कृतिक व शैक्षिक संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में दोनों देशों की परंपराओं, कला और शिक्षण प्रणाली का परिचय साझा किया गया।

इंस्पिरेशन स्कूल पहुंचने पर चेयरपर्सन डॉ. गीतिका बल्यूटिया, प्रबंधक दीपक बल्यूटिया, प्रधानाचार्य अनुराग माथुर और उपप्रधानाचार्या ममता तनेजा के साथ विद्यार्थियों ने मैडम कैथरीन, मैडम मोनसियर रोमन और फ्रांसीसी विद्यार्थियों का तिलक व पुष्पगुच्छ देकर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया।

स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्तराखंड की सांस्कृतिक महत्ता और विद्यालय की गतिविधियों पर सुंदर प्रस्तुति दी।

फ्रांसीसी विद्यार्थियों ने भी अपने देश की संस्कृति, शिक्षण प्रणाली और सामाजिक जीवन से जुड़े विचार साझा किए।

दोनों देशों के विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य, संगीत और वाद्य यंत्रों की मनमोहक प्रस्तुतियों से एक-दूसरे की संस्कृति को नज़दीक से जाना। विद्यार्थियों को हल्द्वानी के बाजारों और हस्तशिल्प उत्पादों से भी परिचित कराया गया।

जहां स्थानीय वस्तुओं को देखकर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की इंस्पिरेशन स्कूल और फ्रांसीसी विद्यार्थियों के बीच बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस और शतरंज की मैत्रीपूर्ण प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं।

कार्यक्रम का आयोजन फ्रांस स्थित संगठन ‘ला फ्रेहिंदी’ के तत्वावधान में किया गया, जो भारत-फ्रांस के सांस्कृतिक और शैक्षणिक संबंधों को प्रोत्साहित करता है संगठन की मिस तनुजा, मिस्टर हारून मेहरा और मिस शिल्पा जैन का भी इस अवसर पर स्वागत किया गया।

अंत में प्रधानाचार्य अनुराग माथुर ने सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन दोनों देशों की संस्कृतियों को समझने और पारस्परिक सहयोग को सुदृढ़ करने का अवसर प्रदान करते हैं।

कार्यक्रम का सफल संचालन आशुतोष नेगी, यशस्वी भंडारी, हसन सुहैल और अभिनव जोशी ने किया।

यह भी पढ़ें :  कवि गोकुलानन्द जोशी ने कविता के माध्यम से समाज को नशा-मुक्त बनाने का दिया संदेश....

You missed

error: Content is protected !!