खबर शेयर करे -

महिला कॉलेज की छात्राओं ने परीक्षाफल में अनियमितता का आरोप लगाते हुए किया कुलपति के खिलाफ प्रदर्शन

रिपोर्टर : नरेश सिंह बिष्ट 

हल्द्वानी।  छात्राओं के साथ हो रही अनदेखी को लेकर कुमाऊं के एक मात्र महिला कॉलेज हल्द्वानी की छात्राओं नें यूनिवर्सिटी पर गंभीर आरोप लगाये है।

छात्राओं का कहना है की नयी शिक्षा नीति के तहत यह कहा जा रहा है की 5वे सेमिस्टर स्टूडेंट तभी प्रमोट होगा ज़ब उसकी 1st और 2nd सेमिस्टर का रिजल्ट क्लियर होगा।

उन्होंनें आरोप लगाया की जिन बच्चों के विषय सही हैं उनका रिजल्ट गलत आ रहा है और जिन बच्चों का रिजल्ट सही है उनके विषय गलत दिखाये जा रहें है जिससे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है और उनका एक साल बर्बाद हो रहा है।

महिला कॉलेज की प्राचार्य नें कहा की नयी शिक्षा नीति के तहत आये नियमों की जानकारी बच्चों को नहीं है।

इस वजह से स्टूडेंट को दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है और वे इस साल नियमों में शिथिलता देने की गुहार लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें  पुलिस का चेकिंग अभियान जारी, 6 हज़ार से अधिक चालकों पर कार्यवाही, 326 वाहन सीज, 550 DL निरस्त