निर्माणाधीन एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने दी सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी, चेतावनी से प्रशासन हिला
रिपोर्टर नरेश सिह बिष्ट
नैनीताल/कालाढूंगी। चकलुवा में निर्मणाधीन एथेनॉल फेक्ट्री के विरोध में हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने कालाढूंगी तहसील का घेराव किया और हजारों ग्रामीणों ने सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी दी।
ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आज फैक्ट्री के निर्माण कार्य को रोकने का आदेश जारी नहीं हुआ तो हजारों ग्रामीण तहसील परिसर में ही अनिश्चितकलीन धरने पर बैठेंगे और सामूहिक आत्मदाह करने को मजबूर होंगे।
इसके बाद तहसील प्रशासन हरकत में आया और ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल से बात करने के बाद आदेश दिया कि मानको कि जांच की जायेगी तब तक फेक्ट्री में किसी भी प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगाई गई है।