नैनीताल में पेयजल अनुश्रवण दर्जा मंत्री दिनेश आर्या राज्य अतिथि ग्रहण में अधिकारियों के साथ की बैठक
रिपोर्टर – गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। पेयजल अनुश्रवण दर्जा मंत्री दिनेश आर्या ने आज नैनीताल में अधिकारियों की बैठक की।
बैठक के दौरान शिकायतों का समाधान नहीं होने पर दिनेश आर्या ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यों में अनिमित्ताओं की कार्यकर्ताओं ने बैठक के दौरान जमकर शिकायतें की हैं।
दर्जा मंत्री दिनेश आर्या ने अधिकारियों को पर्यटन सीजन से पहले भवाली और भीमताल में पानी की आपूर्ति बेतहर करने का साथ सीवर लाइनों को ठीक करने के निर्देश दिये हैं।
गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि बगड पेयजल योजना को लेकर जो तकनीकी अडचने आ रही थी उन्हें अब दूर कर लिया गया है। कहा कि इस योजना की स्वीकृति के बाद कई गांवों के लोगों को योजना का लाभ मिल पायेगा।
आर्य ने कहा कि एडीबी की ओर से जो पानी के नए मीटर लगाए गए हैं उनमें कई खामियां नजर आ रही हैं उन खामियों को दूर करने के लिए भी संबंधित विभागों के अधिकारियों के निर्देश दे दिए गए हैं।
आर्य ने कहा कि वर्तमान में जिले में नाले व धारे जो सूख गए थे उन्हें पुर्नजीवित करने के लिए नगर पालिकाओं की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही जल संस्थान व निगम की ओर से भी पहल की जा रही है।
इससे पूर्व आर्य ने नैनीताल क्लब में जल संस्थान तथा जल निगम तथा एडीबी समेत अन्य अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर जल जीवन मिशन के बारे में कई दिशा निर्देश दिए हैँ।
इस दरौन अधिशासी अभियंता विपिन चौहान, अशोक प्रजापति, दलीप सिंह बिष्ट, पल्लवी चौधरी, त्रिवेंद्र जोशी, महेंद्र सिंह समेत सांसद प्रतिनिधि गोपाल सिंह रावत, मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, भावना मेहरा, भूपेंद्र बिष्ट, अरविन्द पडियार, लाल सिंह बिष्ट, मनोज जोशी, नितिन कार्की, पंकज आर्या, विश्वकेतु वैध, सुधांशु जोशी, विक्रम रावत आदि शामिल थे।