हल्द्वानी। बुधवार सुबह से हो रही मूसलधार बारिश ने शहर का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है.बारिश के चलते शहर के अधिकतर बरसाती नाले उफान पर आ गए हैं।
कोतवाली क्षेत्र के फायर ब्रिगेड ऑफिस के पीछे बहने वाली सिंचाई नहर में एक कार अनियंत्रित होकर गिर गई जहां कर पानी में बहकावे नहर के पुलिया में फंस गई जहां कर में पानी घुस गया इस दौरान एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं ।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन की टीम ने रेस्क्यू कार को बाहर निकाला है।
जहां चार लोगों की मौत हुई है जबकि तीन लोगों को गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया है.एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि कार में कुल सात लोग सवार थे, जिसमें एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई है और तीन लोगों का उपचार चल रहा है।
नहर में कार गिरने से तेज बहाव होने के चलते कार बह गई कार हादसे में मरने वाले सभी लोग उधम सिंह नगर के किच्छा बरा के रहने वाले थे. जिसमें दो महिलाएं और एक पुरुष और एक-चार दिन का बच्चा है।
बताया जा रहा है कि महिला का सुशीला तिवारी अस्पताल में डिलीवरी हुआ था जहां परिवार वाले चार दिन के मासूम को अपने घर ले जा रहे थे इस दौरान फायर स्टेशन मोड़ के पास कार नहर में गिर गई।

