नैनीताल में श्री राम सेवक सभा के द्वारा हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। श्री राम रामसेवक सभा के द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव श्रद्धालुओं के द्वारा सुंदरकांड का पाठ तथा हनुमान चालीसा का पाठ कर भजन कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में हनुमान बने रक्षित साह आकर्षण का केंद्र रहे। बाल कलाकारों ने हनुमान चालीसा का 108 बार पाठ किया गया तथा हनुमान जी से सभी जीव धारियों से आशीर्वाद मांगा ।
हनुमान जी के भजनों में आरती की जय हनुमान लला की ,बजरंग जी की आरती की ।
हनुमान जयंती पर रक्षित शाह ने हनुमान जी का बेहतरीन किरदार निभाया।
इस दौरान अध्यक्ष मनोज कुमार शाह, महा सचिव जगदीश बावड़ी , बिमल चौधरी , विमल साह , देवेंद्र लाल साह,रक्षित साह, निकिता शर्मा ,सोनी शर्मा ,उन्नति साह ,अंकित ,मुन्नी शर्मा ,ममता साह,मोहित शर्मा ,शिवांश साह सहित बाल कलाकारों भक्ति के आनंद श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया तथा बूंदी एवं हलवा का प्रसाद वितरण हुआ कार्यक्रम में उपस्थित थे।अध्यक्ष मनोज लाल शाह, महासचिव जगदीश बावड़ी, देवेंद्र लाल साह, अशोक शाह मिथिलेश पाण्ये, मुकेश जोशी मंटू, कैलाश जोशी, आनंद सिंह बिष्ट, विमल चौधरी, आशु बोरा, युवराज, भुवन बिष्ट, प्रोफेसर ललित तिवारी, वीरेंद्र ,हीरा, पूर्व सभासद भारती शाह, डॉ रेखा साह, पुष्पा बवाडी, मानसी बुडलाकोठी सुश्री रेखा त्रिवेदी, पूर्व सभा तारा राणा भगवती शर्मा, दीपा मिश्रा, सुषमा डडियाल पालिका अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल, जीवंती भट्ट पूर्व सभासद दया बिष्ट आदि लोग मौजूद थे।
