सरोवर नगरी नैनीताल में हनुमान जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल । देश भर में बड़े ही हर्षोल्लास से हनुमान जयंती मनाई जा रही है तो वहीं सरोवर नगरी नैनीताल में भी हिंदू से जुड़े विभिन्न संगठनों ने हनुमान जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।
हनुमान जयंती के अवसर पर आज श्री राम सेवक दल और हनुमान भक्तों ने भगवा ध्वज फरहाया। हनुमान जयंती के अवसर चार्ट पार्क के हनुमान जी की प्रतिभा में हरीश जोशी और उनकी धर्मपत्नी कविता जोशी पूजा अर्चना की।
इसके साथ ही पाषाण देवी के पुरोहित जगदीश चंद्र भट्ट ने पूजा संपन्न कराई नगर में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया जिसमें स्थानीय लोगो के साथ बड़ी वही सूखाताल में हनुमान जयंती के पर्व पर हवन यज्ञ सुंदरकांड और भंडारे का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में पर्यटकों ने भी शिरकत की।
हनुमान जयंती के अवसर पर जय श्री राम सेवक दल द्वारा हनुमान जी को 101 किलो के लड्डू का भोग लगाया गया।
हिंदू संगठन से जुड़े हनुमान भक्त लोकेश जोशी ने सभी लोगों को हनुमान जयंती की बधाई देते हुए कहा सभी हिंदूवादी संगठनों ने देश और प्रदेश के सभी कष्ट हरने व खुशहाली के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने कहा हिंदू वादी संगठन पिछले कई वर्षों से सनातन धर्म को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही। सनातन धर्म को बचाना और आगे बढ़ाना हम सभी का कर्तव्य है।
इस दौरान अध्यक्ष मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष तरुण लूथरा ,महासचिव कुंदन सिंह, उपाध्यक्ष विनोद सिंह ,जिला शाह मंत्री विश्व हिंदू परिषद विक्की वर्मा, विजय ठाकुर, राजेश कुमार, सौरभ वीरेंद्र, आकाश, राहुल, सुरेंद्र सैनी, अमित , हनुमान भक्त दल पंकज बिष्ट, विक्की कुमार, रोहित गौड़, भूपेंद्र , नीरज भट्ट, उमेश मेहता, शेर सिंह गोसाई, भगवान सिंह, किशोर ढैला, हरीश जोशी, अनिल ठाकुर, सोनू बिष्ट, अनिल रावत, भागवत मेर, मोहित शाह, मुकुल कांडपाल, प्रदीप कुमार अनिल पांडे रमेश पंत, लोकेश जोशी, सौरभ रावत मनोज (कन्नू) अनिल पांडे (गुड्डू) प्रदीप सहदेव पान सिंह, अमित शाह, मनोज बिष्ट आदि हनुमान भक्त उपस्थित थे।
