देहरादून। जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ संगठन द्वारा धरना प्रदर्शन 24 वे दिन क्रमिक अनसन आठवां दिन मुख्म महा प्रबंधक जल भवन नेहरू कालोनी मे जारी रहा।
धरने के 24 वे दिन पूर्व राज्य मंत्री (दर्जाधारी) एंव उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी / पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हरीश चन्द्र पनेरू ने धरने को अपना पूर्ण समर्थन दिया।
पनेरु ने कहा की सरकार,शासन, प्रशासन, विभाग आदि श्रमिकों की एक सूत्रीय मांग, ठेकेदारी प्रथा समाप्त कर सभी श्रमिकों को सेवायोजन पोर्टल या अन्य आउट सोर्स एजेंसी के माध्यम से समायोजित नहीं करती या शासन द्वारा सकारात्मक कार्यवाही नहीं की जाती है तो सभी श्रमिकों के साथ सचिवालय कुच कर शासन प्रशासन को जगाया जाएगा।
तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा जब सरकार विभाग शासन प्रशासन कोई सकारात्मक कार्यवाही इन श्रमिकों के हित में नहीं करता करता है।
आज धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से भारी संख्या में श्रमिक उपस्थित रहे।
शासन द्वारा द्वारा सकारात्मक कार्य वाही नहीं की जाती है तो सभी श्रमिकों के साथ राज्य आन्दोलनकारी भी कूच कर शासन प्रसाशन को जगाया जायेगा,और तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। जब सरकार, विभाण, शासन प्रशासन कोई सकारालाक कार्गवारी इन श्रमिकों के हित में नहीं करता।
आज धरना प्रदर्शन में बहुत सख्या ने उत्तराखण्ड की विभिन्न जिलो से भारी संख्या ये व्यस्थित रहे।
उपाध्यक्ष द्वितीय प्रवीन बोहरा
मंत्री प्रथम सुरजीत डोबरियाल
संजय कुमार प्रान्तीय अध्यक्ष
मंगलेश लखेडा- प्रान्तीय महामंत्री
बलबीर पचाल – प्रान्तीय उपाध्यक्ष-प्रथम
प्रवीण बोहराप्रान्तीय उपाध्यक्ष सुरजीत, आशीष द्विवेदी कोषाध्यम गढवाल मण्डल कार्यालय मंत्री चन्द्रमोहन खत्रीदेवकीशोर कंडवाल, मुकेश बडोनी, कोमल पभाल, अणवीर भट्ट जरेन्द्र दानू, परम कुमार, दीपक शुभार
उपकोषाध्यक्ष सूर्य प्रकाश प्रचार मंत्री पूरन चन्द चौबे आदि लोग उपस्थित थे।