हल्द्वानी। शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय बीएलएम एकेडमी की दो छात्राओं का चयन मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना के लिए हुआ है।
खेल प्रभारी हर्ष गोयल ने बताया कि बीएलएम एकेडमी में अध्ययनरत कक्षा तीन की छात्रा हर्षिता बिष्ट तथा कक्षा छह की छात्रा खुशी पांडे का मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी में चयन हुआ है ।
अब इन्हें एक वर्ष तक ₹1500 प्रतिमाह की छात्रवृत्ति उत्तराखंड सरकार की ओर से प्रदान की जाएगी ।
छात्राओं की उपलब्धि प्रबंधक साकेत अग्रवाल ,सौम्या अग्रवाल प्रधानाचार्या डा. गायत्री कंवर तथा खेल शिक्षक हर्ष गोयल, निश्चल जोशी समेत विद्यालय परिवार के सदस्यों ने शुभकामनाएं दी हैं।