ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

मौसम विभाग ने रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले में आज भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि देहरादून, चमोली, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले में भी कहीं भारी बारिश की आशंका है।

वहीं छह जुलाई से राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं और इस तरह की बारिश राज्य के आठ जुलाई तक रह सकती है।

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय है। अधिकांश इलाकों में उम्मीद के मुताबिक बारिश हो रही है। उन्होंने कहा कि आगे भी बारिश के दौर यथावत बने रहेंगे। फिलहाल बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिले को ऑरेंज अलर्ट में रखा गया है। यहां कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। देहरादून के साथ ही पर्वतीय जिलों में भी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट किया गया है।

इस सीजन अब तक राज्य के सात जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है। चमोली में 242 फीसदी, बागेश्वर में 217 फीसदी, उत्तरकाशी में 107 फीसदी अधिक बारिश के साथ ही अल्मोड़ा, देहरादून, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग में अधिक बारिश हो चुकी है। बाकी जिलों में अभी सामान्य से कम बारिश हुई है।

दून समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में पिछले दो तीन दिन से तापमान स्थिर बना हुआ है। देहरादून में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो गुरुवार के मुकाबले थोड़ा कम था।

वहीं पंतनगर में 35, मुक्तेश्वर में 20.2 और नई टिहरी में 22.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ है।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में सदगुरु देव श्री सतपाल महाराज आश्रम में गुरु पूजा का कार्यक्रम संपन्न

You missed

error: Content is protected !!