ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर बिना अधिकारियों की उपस्थिति की किए जा रहे हॉटमिक्स को “नैनीताल न्यूज़ 24” ने प्रमुखता से किया था प्रकाशित, जिसका असर आज देखने को मिला, मौके पर मौजूद रहे अधिकारी

रिपोर्ट- बलवन्त सिंह रावत

रानीखेत/द्वाराहाट। द्वाराहाट विधानसभा के राष्ट्रीय राजमार्ग 109 मे द्वाराहाट से चौखुटिया के बीच हॉटमिक्स का कार्य चल रहा है। वही कल बिना विभागीय अधिकारियों की देखरेख मे डामरीकरण का कार्य चल रहा था।

बता दे कि राष्ट्रीय राजमार्ग 109 मे लगभग 25 किमी दूर लगे हॉटमिक्स प्लांट से डामरीकरण सामग्री खुले ट्रक में लाई जा रही है।

कल कार्य स्थल पर कोई भी विभागीय मौजूद नही था। वही आज “नैनीताल न्यूज  24” का असर देखने को मिला। जहा कल कोई भी अधिकारी कार्य स्थल पर नही दिखाई दिया, लेकिन आज विभागीय जेई कार्य स्थल पर थिकनेस व टेंप्रेचर नापते व हॉटमिक्स प्लांट पर दोनो जगह उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  संजय पाण्डे के प्रयासों से अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज बना स्वास्थ्य सेवाओं का सशक्त केंद्र

जिनके द्वारा कार्य की गुणवत्ता के साथ अपनी देखरेख मे कार्य कराया जा रहा है। वही जहा एक तरफ विभागीय जेई कार्य स्थल पर मौजूद थे। वही हॉटमिक्स का कार्य करा रही कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर कार्य स्थल कभी दिखाई नही दिए।

कनिष्ठ अभियन्ता दीप चौधरी ने बताया कि कल जो कार्य किया गया है, इनके पास जो मशीन थी, वो पर्याप्त नहीं थी, तो इनको सुबह ही हमने बता दिया था कि मशीन पूरी होने के बाद ही कार्य को करा जाएगा।

इस संबंध में कल जो काम किया गया है वो मानक के अनुसार होगा तभी उसका भुगतान होगा। वही आज जो स्थितियां है वो संतोषजनक हैं काम प्रगति पर है। हां आज इनकी दोनो मशीने चल रही हैं।उन्होने कहा कि आज कार्य संतोषजनक चल रहा है।

कनिष्ठ अभियन्ता से जब कल किए गए कार्य के बारे मे पुछने पर उन्होने बताया कि इसके लिए हम लोगों ने उनको बताया था कि जब मानकों के अनुसार आपकी सारी मशीनरी हो, तभी कार्य करें, परन्तु इनके द्वारा जो कार्य किया गया वह हमारे संज्ञान में लाए बिना ही किया गया।

कल सुबह इनको बताया गया था कि कार्य न किया जाए। कनिष्ठ अभियन्ता ने कहा कि इस संबंध में जब मानक के अनुसार कार्य किया जाएगा, तभी इनका भुगतान किया जाएगा, अन्यथा भुगतान नहीं किया जाएगा।

उन्होने कहा कि कार्य करा रही कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर जो है वह कभी भी साइट पे हमारे द्वारा देखे नहीं गए।

error: Content is protected !!