हल्द्वानी। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में दिल्ली और उत्तराखंड का सेमी फाइनल मुकाबला बहुत ही जबरदस्त रहा ।
पहले हाफ में दिल्ली की तरफ से 22 में मिनट पर पहला गोल किया गया, इसके बाद उत्तराखंड ने जबरदस्त डिफेंस किया और दूसरे हाफ़ में उत्तराखंड के जर्सी नंबर 11 आयुष बिष्ट ने जबरदस्त गोल कर मैच में उत्तराखंड की वापसी कर दी, और सेकंड हाफ पूरा होने तक दिल्ली और उत्तराखंड एक: एक की बराबरी में रहे।
उसके बाद 7 मिनट का इंजरी टाइम मिला उसमें भी उत्तराखंड और दिल्ली का एक-एक गोल बराबरी में रहा। निर्धारित समय तक गोल बराबर होने के बाद रेफरी द्वारा पेनल्टी शूट का फैसला लिया गया।
पहला मौका उत्तराखंड को मिला तो उत्तराखंड के जर्सी नंबर 8 निर्मल बिष्ट ने गोल करके उत्तराखंड को बढ़त दिला दी।
उसके बाद दिल्ली को मौका मिला तो दिल्ली के खिलाड़ी ने भी गोल कर दिया।
फिर दूसरा गोल उत्तराखंड की तरफ से जर्सी नंबर 28 वाहिद अली ने कर दिया। इसके बाद दिल्ली को मौका मिला और दिल्ली के खिलाड़ी ने गोल से चूक गए। और उत्तराखंड को जबरदस्त बढ़त मिल गई।
फिर उत्तराखंड की बारी आई उत्तराखंड की तरफ से आयुष बिष्ट गोल करके यह मुकाबला और भी जबरदस्त बना दिया।
जिसके बाद दिल्ली को मौका मिला दिल्ली के खिलाड़ी ने भी गोल किया। अब तक स्कोर पेनल्टी शूट में तीन: दो का चल रहा था, मैदान में सब की धड़कनें बड़ी हुई थी।
फिर उत्तराखंड की तरफ से जर्सी नंबर 99 चौथा गोल करके उत्तराखंड की जीत की और नजदीक लाने का काम किया।
दर्शकों की सांसे थमी हुई थी, बहुत ही दिलचस्प मुकाबला चल रहा था फिर दिल्ली के खिलाड़ी की बारी आई ।
जर्सी नंबर 26 में एक और गोल किया इस प्रकार मुकाबला 4: 3 के पास पहुंचा, अब उत्तराखंड के जर्सी नंबर 20 ने गोल करते ही उत्तराखंड ने यह मैच जीत लिया और इतिहास रच दिया ।
इसके साथ ही उत्तराखंड फाइनल में पहुंच गई। हजारों की संख्या में पहुंचे दर्शकों ने उत्तराखंड को प्रोत्साहित किया। अब उत्तराखंड का मुकाबला 7 फरवरी को केरल के साथ होगा।
उत्तराखंड फुटबॉल संगठन के सचिव अख्तर अली खिलाड़ियों के ऐतिहासिक प्रदर्शन से गदगद नजर आए।
इसके अलावा उत्तराखंड टीम के कप्तान ने कहा कि फाइनल में वह आखिरी समय तक अपनी जान लड़ा देंगे।
उन्होंने हजारों की संख्या में आए दर्शकों का शुक्रिया अदा किया।