हल्द्वानी। विधायक सुमित हृदयेश की माता और उत्तराखंड की पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय डॉक्टर इंदिरा हृदयेश की चौथी पुण्यतिथि पर विशाल श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के अलावा भाजपा सहित विभिन्न राजनीतिक संगठनों और सामाजिक संगठनों के लोगों ने पहुंचकर स्वर्गीय डॉक्टर इंदिरा हृदयेश को श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान डॉक्टर इंदिरा हरदेश द्वारा हल्द्वानी शहर वह राज्य के विकास में किए गए कार्यों को याद करते हुए श्रद्धांजलि सभा में आए लोगों ने बताया कि किस तरह इंदिरा हृदयेश दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राज्य व क्षेत्र के विकास के लिए दिन-रात मेहनत करती थी।
इसके अलावा सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ उनका हमेशा समन्वय बना रहता था। सभी नेताओं ने अपनी स्मृतियों में बिताए हुए पल साझा किया।

