ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल डीएसए ग्राउंड पर बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बिड़ला कॉलेज ने पार्वती प्रेमा साह जगती स्कूल को 47-42 से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा किया 

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला 

नैनीताल मोटर्स हल्द्वानी और बदेशा स्टोन कृशर रामनगर द्वारा प्रायोजित अंडर 15 अन्तर विद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल ने पार्वती प्रेमा साह जगती स्कूल नैनीताल को 47-42 से पराजित कर ट्रॉफी पर किया कब्जा

जिला कीड़ा संघ डीएसए द्वारा आयोजित व नैनीताल मोटर्स हल्द्वानी और बदेशा स्टोन क्रैशर रामनगर द्वारा प्रायोजित इंटर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल ने जीत कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया है l प्रतियोगिता के समापन मौके पर मुख्य अतिथि हॉकी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नैनीताल निवासी नरेंद्र सिंह बिष्ट रहे व विशिष्ट अतिथि रामनगर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरुस्कृत किया । आज मंगलवार को डीएसए मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल ने पार्वती प्रेमा साह जगती स्कूल नैनीताल को 42 के मुकाबले 47 अंकों से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। 

नैनीताल जिमखाना एवं डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन एव खेल विभाग, नैनीताल द्वारा आयोजित अंडर 15 अंतर विद्यालय बास्केटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन आज से हो रहा है। यह टूर्नामेंट नैनीताल के विभिन्न स्कूलों के छात्रों के लिए एक मंच प्रदान करता है जहां वे अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं और एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं।

इस टूर्नामेंट का उद्देश्य न केवल छात्रों को बास्केटबॉल के खेल में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है, बल्कि उन्हें टीम वर्क, अनुशासन और स्पोर्ट्समैनशिप की भावना को भी सिखाना है।

आज के फाइनल मैच के निर्णायक समीर अली, फरीद व विनोद कनारी, स्कोरर तरुण लटवाल, जितेश थापा, फरदीन खान, शौर्य, नकुल कुमार व शुभम कुमार रहे। प्रतियोगिता के समापन पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने विजेता-उपविजेता टीम को ट्राफी सहित अन्य पुरस्कार बांटे, साथ ही प्रतियोगिता के बेस्ट फीडर आयुष सिंह, बेस्ट रिवाइंडर गौरव आदित्य सिंह बिष्ट, जबकि प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल के वकुल अग्रवाल को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर डीएसए महासचिव अनिल गढ़िया, उपसचिव भुवन बिष्ट, बास्केटबॉल सचिव हरीश जोशी, लीला सिंह बिष्ट, पृथ्वीराज किरौला, प्रो. डीएस बिष्ट, आदि मौजूद रहे। संचालन नवीन पाण्डे ने किया।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड में दीपावली पर दो दिन अवकाश घोषित
error: Content is protected !!