ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

मुख्यमंत्री धामी ने राज्य में सड़कों के किनारे हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने सोमवार को कैंट रोड स्थित अपने आवास से सभी डीएम के साथ वर्चुअल बैठक के दौरान इस संबंध में निर्देश दिए।

सीएम ने राज्य में बाहरी लोगों की वेरिफिकेशन का अभियान तेज करते हुए उसे और प्रभावी बनाने, मॉनसून को लेकर पूरी तैयारियां रखने समेत कई मामलों के संबंध में निर्देश दिए।

वेरिफिकेशन अभियान को तेज और प्रभावी बनाएं

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेशभर में राज्य से बाहर के लोगों के वेरिफिकेशन अभियान को लेकर भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वेरिफिकेशन अभियान को गति देने के साथ ही प्रभावी बनाएं।

इस दौरान अवैध रूप से बनाए गए आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड और अन्य दस्तावेज मिलने पर जरूरी कार्रवाई करें।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : सीओ नितिन लोहनी के नेतृत्व पुलिस जुटी सरप्राइज चेकिंग और सत्यापन अभियान में
error: Content is protected !!