दुनिया ChatGPT का इस्तेमाल रिसर्च, कोडिंग और क्रिएटिव राइटिंग के लिए कर रही है, वहीं हमारे देसी ठेकेदार साहब ने AI को भी जुगाड़ का हथियार बना डाला. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दिखाया जा रहा है कि कैसे एक ठेकेदार ने सड़क नहीं बनाई, बल्कि सिर्फ कच्ची सड़क का फोटो खींचा और फिर ChatGPT की मदद से उसे सीधा चमचमाती सीमेंट-कंक्रीट (CC) रोड में बदल डाला।
उसके बाद क्या? फोटो व्हाट्सएप पर इंजीनियर को भेजी और “सड़क बन गई है” कहकर बिल पास करवा लिया. ये घटना जितनी मजेदार है, उतनी ही शर्मनाक भी है. क्योंकि ये दिखाता है कि अब भ्रष्टाचार भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से ‘स्मार्ट’ हो चुका है।
चैट जीपीटी से बनाई फर्जी सड़क
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स, जिसे लोग ठेकेदार बता रहे हैं, एक उबड़-खाबड़ कच्ची सड़क की तस्वीर क्लिक करता है. फिर वो इस फोटो को एक AI इमेज टूल में अपलोड करता है और कहता है “इस सड़क को सीसी रोड में कन्वर्ट कर दो।
” कुछ ही सेकंड में तस्वीर में चमत्कार हो जाता है. सड़क पूरी तरह से सीमेंट की बनी हुई, सफेद पट्टी वाली, किनारे पक्के गटर और लेवलिंग के साथ नजर आती है. अब ठेकेदार इस ‘फर्जी’ फोटो को व्हाट्सएप पर सरकारी इंजीनियर को भेजता है और बिना एक फावड़ा चलाए ही उसका पेमेंट बिल पास हो जाता है।
इंजीनियर से कराया बिल पास, उठने लगे सवाल
वैसे तो ChatGPT सीधे इमेज एडिटिंग नहीं करता, लेकिन AI से जनरेट की गई इस सड़क की चमचमाती फोटो को लेकर लोग कह रहे हैं कि अब सरकारी कामों में ‘दिखावे का डिजिटल युग’ शुरू हो गया है. पहले काम नहीं होता था, सिर्फ दस्तखत से बिल पास होता था. अब “AI से बना लो, भेज दो, पैसा आ जाएगा.” वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।