ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

रिपोर्टर – गोविंद राना 

उत्तराखंड में शनिवार को मौसम के करवट लेते ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। मुनस्यारी, चकराता, औली और यमुनोत्री में बर्फबारी की सिलसिला जारी है।

हिमनगरी मुनस्यारी में आज दोपहर बाद बदला मौसम का मिजाज जहां दोपहर बाद मुनस्यारी में बारिश शुरू हुई और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी होने लगी आज शाम होने तक मुनस्यारी खालिया टॉप, कालामुनि, खालिया द्वार बलाती में बर्फबारी शुरू हो गई। अभी की ताजा तस्वीरें।

मौसम के बदले मिजाज के चलते एक बार फिर लोगों को ठंड का अहसास हुआ।

उत्तराखंड में आज पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कुछ जगहों पर बारिश के साथ ठंडी हवाएं चल रही हैं।

यह भी पढ़ें :  पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक; हर घंटे गिरेगी 5 लाशें..,BLA ने दिया ऐसा अल्टीमेटम कांप गए पाकिस्तान के आर्मी चीफ, रमजान के महीने में पाकिस्तान में पसरा मातम

मौसम विभाग की ओर से पूर्व में ही आज शनिवार को ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के आसार जताए गए थे। यमुनोत्री धाम में बर्फबारी का सिलसिला जारी है।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून के ऊंचाई वाले इलाकों के साथ उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार जताए गए थे।

error: Content is protected !!