ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल। कोटाबाग में तैनात एक वन दरोगा शुक्रवार सुबह सरकारी कमरे में बेसुध हालत में मिले। उन्हें नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार मूल रूप से शांतिपुरी नंबर-3 पंतनगर ऊधमसिंह नगर निवासी पूरन चंद्र आर्या कोटाबाग में वन विभाग में कार्यरत थे।

गुरुवार रात वह खाना खाकर कमरे में सोने चले गए। रात तक उनकी हालत ठीक थी। लेकिन शुक्रवार की सुबह उन्हें कमरे में कर्मचारियों ने बेसुध हालत में पाया।

दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब जवाब नहीं मिला तो कोई अनहोनी की आशंका हुई। जिसके बाद उनका कमरा खोला गया। आनन फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटाबाग ले जाया गया।

जहां वन दरोगा को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पूरन अपने पीछे दो बच्चे व पत्नी को छोड़ गए हैं। कोमवाल अमरचंद शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल पुलिस हाई अलर्ट पर — एसएसपी मंजुनाथ टीसी के निर्देश पर जिले भर में सघन चैकिंग जारी
error: Content is protected !!