ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। देशभर में संयुक्त प्रवेश परीक्षा मेन्स  का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इसमें उत्तराखंड के भी काफी बच्चों ने परचम लहराया है. राज्य के लगभग सभी जिलों से छात्रों ने जेईई मेन्स परीक्षा में सफलता हासिल की है।

हल्द्वानी के छोटी मुखानी निवासी विवेक पांडे ने इस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर 99.993 पर्सेंटाइल स्कोर किया है और उत्तराखंड में पहली और देश में 25वीं रैंक हासिल की है।

विवेक ने मैथ्स और फिजिक्स में 100 में से 100 नंबर पाए हैं. उनकी सफलता से विवेक के परिवार में खुशी की लहर है।

विवेक पांडे के पिता प्रेम प्रकाश पांडे लालकुआं स्थित सेंचुरी पेपर मिल में प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं. मां बीना पांडे भी एक कार शोरूम में कार्यरत हैं. विवेक ने बताया कि वह अभी जिम कॉर्बेट स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र हैं और हल्द्वानी के संकल्प क्लासेस कोचिंग सेंटर से कोचिंग कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वह मोबाइल से पूरी तरह दूरी बनाकर नियमित पढ़ाई करते हैं. विवेक ने इस परीक्षा में उत्तराखंड में पहला स्थान हासिल किया है जबकि पूरे देश में वह 25वें स्थान पर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर एक कुशल इंजीनियर बनना चाहते हैं।

जेईई मेन्स में ‘संकल्प’ के छात्रों का शानदार प्रदर्शन
जेईई मेन्स परीक्षा में हल्द्वानी के मुखानी स्थित संकल्प ट्यूटोरियल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है. संस्थान के छात्र विवेक पांडे ने उत्तराखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इसके अलावा तनिष्क अधिकारी ने 99.92, तुषार फुलेरा ने 99.72, दिवाकर भट्ट 99.35, अनुष्का मेहता ने 99.31 पर्सेंटाइल प्राप्त किया है।

छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों और परिजनों को दिया है. संस्थान के निदेशक प्रगट सिंह बराड़ ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

वहीं संस्थान द्वारा बीते कई सालों से इस परीक्षा में बेहतर रिजल्ट दिया जा रहा है. काफी बच्चे जेईई मेन परीक्षा में सफलता हासिल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : युवक और युवती फरवरी से लापता, बहन ने भाई को ढूंढने की लगाई गुहार
error: Content is protected !!