अल्मोडा। रीठा साहिब चम्पावत में जन्मे अंतराष्ट्रीय योग प्रशिक्षक योगाचार्य हेमंत जोशी को अल्मोडा में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय खेलों की अहम जिम्मेदारी मिली है।
आयोजन समिति में प्रशासनिक अधिकारी के रूप में उन्हें आयोजन के दौरान भारतीय ओलंपिक संघ, गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (जीटीसीसी), सरकार,योगासन भारत और आयोजन समिति के बीच बेहतरीन तालमेल के साथ सफल संचालन का जिम्मा मिला है।
श्री सिद्धम योग फाउंडेशन और योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन चंपावत के संस्थापक योगाचार्य हेमंत जोशी का जन्म गुरु नानक देव जी के प्रसिद्ध आध्यात्मिक स्थान रीठा साहिब, चंपावत में हुआ । अल्मोडा से उन्हें बहुत लगाव है।
अल्मोडा में आयुष मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से योग शिविर लगा चुके हैं।अपनी स्नातक की पढ़ाई कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल से पूरी की है। 25 साल का स्व-अभ्यास और दो दशक का शिक्षण अनुभव उनकी खासियत है।
योगाचार्य हेमंत ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार से योग विज्ञान और मानव उत्कर्ष में परा स्नातक करने के साथ अखिल भारतीय योग विद्या प्राणिक हीलिंग फाउंडेशन से प्राणिक हीलिंग के उन्नत और साइको थैरेपी में खासी महारत हासिल की है।
उत्तम श्वास तकनीक, समायोजन और के साथ-साथ हठ योग और अष्टांग योग पर वे प्रभावी कक्षाएं संचालित करते हैं। भारत में उन्हें विभिन्न संस्थानों, कंपनियों में योग,ध्यान और आध्यात्मिक कार्यशालाओं के लिए आमंत्रित किया जाता है ।
उन्हें “योग रत्नम पुरस्कार”, “योगाचार्य ऑफ ईयर” “युवा योग गुरु” और “भारत योग शिरोमणि” जैसे कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है । योगाचार्य हेमंत जोशी बताते हैं कि अल्मोडा में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से न केवल देश बल्कि विश्व भर में शहर और प्रदेश का नाम रौशन होगा और इसे कुमाऊँ की योग नगरी के रूप में प्रसिद्धि मिलेगी।
उन्होंने खेल मंत्री रेखा आर्य, जिला प्रशासन, निदेशक खेल,उत्तरांचल ओलंपिक संघ , योगासन भारत महासचिव के डा. जयदीप आर्य और उत्तराखण्ड योगासन स्पोर्टस एशोसिएशन के सचिव रंजीत सिंह, हर्षित शर्मा का आभार प्रकट किया है।
