ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

नैनीताल के कालाढूंगी कोतवाली द्वारा सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन

रिपोर्ट- नीरज तिवारी

कालाढूंगी।  लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर कालाढूंगी पुलिस विभाग की ओर से ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं, पुलिस कर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लेकर राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें :  वीवीआईपी ड्यूटी में पुलिस का हौसला बुलंद — SSP मंजूनाथ टी.सी ने किया ड्यूटी प्वाइंटों का आकस्मिक निरीक्षण, किया भोजन वितरण, बढ़ाया मनोबल

कार्यक्रम का शुभारंभ कालाढूंगी कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई और कहा कि सरदार पटेल ने जिस एकजुट भारत का सपना देखा था।

उस भावना को हर नागरिक को आगे बढ़ाना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान उत्साह और देशभक्ति का माहौल देखने को मिला बच्चे और जवान एक स्वर में “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारों के साथ दौड़े।

You missed

error: Content is protected !!