ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

ग्रामीण क्षेत्रों को विकास प्राधिकारण में शामिल करने के विरोध में बैलपड़ाव क्षेत्र के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

रिपोर्टर – नीरज तिवारी

कालाढूंगी। उत्तराखंड सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को विकास प्राधिकारण में शामिल करने के विरोध में बैलपड़ाव क्षेत्र के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी कालाढूंगी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन प्रेषित किया।

ग्रामीणों का कहना है कि प्राधिकरण में शामिल किए जाने से ग्रामीणों को भवन निर्माण करने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 

भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष भगवान सिंह रौतेला ने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को जिला विकास प्राधिकारण में जोड़ने से ग्रामीण क्षेत्रों मे रहने वाले लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि अगर जल्दी ही सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को विकास प्राधिकारण से हटाकर वापिस पूर्ववत नहीं किया जाएगा तो सरकार को एक बड़े आंदोलन का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने स्थिति पूर्ववत ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। 

यह भी पढ़ें :  उत्त्तराखंड में प्राथमिक शिक्षक भर्ती: 1649 पदों के लिए आवेदन शुरू
error: Content is protected !!