ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

हल्द्वानी। कांग्रेस कार्यालय स्वराज भवन, हल्द्वानी में मंगलवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

इस दौरान वक्ताओं ने सरदार पटेल के राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए किए गए अतुलनीय योगदान तथा इंदिरा गांधी द्वारा देश के विकास और सशक्त नेतृत्व के लिए किए गए ऐतिहासिक कार्यों को याद किया।

वक्ताओं ने कहा कि सरदार पटेल ने रियासतों के एकीकरण के माध्यम से आधुनिक भारत की नींव रखी।

वहीं इंदिरा गांधी ने कठिन परिस्थितियों में भी देश को मजबूत नेतृत्व प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में दोनों महान नेताओं के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित नैनीताल भ्रमण कार्यक्रम के तहत इन क्षेत्रों के विद्यालय में रहेगा अवकाश
error: Content is protected !!