ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

कालाढूंगी। बाबा श्याम के जन्म उत्सव के शुभ अवसर पर बाबा श्याम का एक विशाल जागरण का आयोजन कालाढूंगी कांवर सेवा समिति द्वारा प्राचीन शिव मन्दिर कालाढूंगी में किया गया। 

आयोजक मयंक गुप्ता ने बताया कि बाबा श्याम के जन्म के उत्सव पर हर वर्ष कि भाँति इस वर्ष भी एक विशाल जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 3 बजे रोखड़िया बाबा मन्दिर से ध्वज यात्रा को शिव मन्दिर तक लाने के लिए की गयी ।

उसके बाद रात्रि 9 बजे से आरती के साथ भजन संध्या का कार्यक्रम शुरू किया गया जिसमें विभिन्न भजन गायकों द्वारा बाबा श्याम के भजनों को सुनाया गया।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : आयुक्त दीपक रावत ने सीएससी सेंटर में मारा छापा,तहसील में कार्यरत अराजनबीस के घर से व सीईएससी से फर्जी दस्तावेज बरामद

इस अवसर पर मयंक गुप्ता, गोविंद पांडे, मेहर सिंह, दीपक मित्तल, आयुष मित्तल, राहुल पाल, हर्षित, धीरज, विक्रम, तरुण अग्रवाल, विवेक जोशी, गौरव, जीवन मंगोलिया, सोनिया, गीता, कविता और सुमन अधिकारी आदि लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!