ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

कौशलम् ग्रैंड फिनाले एवं इन्द्रमणि बड़ोनी की जयन्तीबड़े धूम-धाम से मनाया गयी।

रिपोर्टर गोविंद राना

पिथौरागढ़।  विर्थी में कौशलम् गैड फिनाले में बच्चों ने अपने हाथ से बनाई गई पेन्ट्रिग, सेपण काष्ठकला, कुमाउनी व्यजनों की स्टाल लगाये गये।

विद्यालय के छालों एवं अध्यापकों द्वारा उनको खरीदा गया तथा इन्द्रमणि बढ़ोनी जयन्ती पर

विद्यालय में सोस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया ।सभा का संचालन विरेन्द्र कुमार ने किया तथा प्रधानाचार्य खड़क सिंह धामी ने सभी अध्यापकों एवं छालों की सराहना की।

ग्रेंड फिनाले महावीर चक्र विजेता दीवान सिंह दानू रा0इ0का0 विर्थी में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : मकर संक्रांति शोभायात्रा में हजारों लोगों शामिल, शानदार झांकियां ने मोहा मन
error: Content is protected !!