ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

सड़क में घायल अवस्था में मिला लैपर्ट कैट का शव, अस्पताल में मृत घोषित किया

रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला 

नैनीताल। नैनीताल के टांकी बैंड में लैपर्ट कैट घायल अवस्था में मिला। अस्पताल में लैपर्ट कैट को मृत घोषित कर दिया है। शव को पीएम के लिए रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया है। 

जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम को नैनीताल के टांकी बैंड में पर्यटकों को एक जंगली जानवर घायल अवस्था में दिखाई दिया।

जब पर्यटकों ने स्कूटी रोककर देखा तो उनको वह एक लैपर्ट नजर आया। क्षेत्र में लैपर्ट के घायल होने की सूचना से हड़कंप मच गया।

सूचना के बाद क्षेत्र में वन विभाग की टीम पहुंच गई। टीम ने देखा तो वह लैपर्ट कैट मालूम हुआ।

जिसके बाद टीम घायल लैपर्ट कैट को पशु अस्पताल ले आई। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

वन क्षेत्राधिकारी त्रिलोक बोरा ने बताया कि लैपर्ट कैट घायल अवस्था में सड़क में पड़ा मिला।

कार से टकराकर उसके घायल होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। फिलहाल लैपर्ट कैट के शव को पोस्टमार्टम के लिए रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी : रामड़ी आनसिंह में चुनावी हवा बदली, उमा निगल्टिया बनीं सशक्त विकल्प
error: Content is protected !!