ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

बेकाबू होकर गहरी खाई में गिरी स्कूटी,हादसे में स्कूटी पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत

रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा हुआ है। शुक्रवार देर रात कुंडा-दानकोट के पास एक स्कूटी बेकाबू होकर सड़क से लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई।

इस हादसे में स्कूटी पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे।

जवानों ने गहरी खाई में उतरकर रेस्क्यू किया और स्ट्रेचर की मदद से तीनों शव सड़क तक पहुंचाए।

आधी रात के बाद शवों को जिला अस्पताल लाया गया।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि हादसे में अंकित (27) पुत्र प्रताप लाल, निवासी गुनियाल, टीटू पुत्र राकेश लाल(23), निवासी कुंडा-दानकोट और संदीप (27), निवासी बरसील की मौके पर मौत हो गई।

यह भी पढ़ें :  आज का राशिफल : 19 मार्च 2025
error: Content is protected !!