ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

पिकअप में केबिन बनाकर की जा रही थी लीसे की तस्करी एसओजी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त चैकिंग में तस्कर की गिरफ्तारी

नैनीताल। प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद अवैध मादक पदार्थों/वस्तुओं की तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार चैकिग के निर्देश दिए गए हैं।

 प्रकाश चन्द्र नगर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी राजेश यादव के नेतृत्व एसओजी प्रभारी श्री संजीत राठौर मय टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक ट्रक की चैकिंग में 60 टिन लीसा बरामद कर लीसा तस्कर की गिरफ्तारी की गई है।

ढैला फास्ट फूड के सामने क्रियाशाला रोड, निकट ऊँची पुलिया के पास हल्द्वानी में चेकिंग के दौरान एक TATA योद्धा वाहन (संख्या UK04CB- 9569) से 60 टिन अवैध लीसा टिन बरामद कर 01 व्यक्ति को गिरफ्तार* किया है। किए गए।
उक्त घटना के संबंध में थाना हल्द्वानी में मु0 एफ0आई0आर0 नं0- 430/2024 धारा 26/42 भारतीय वन अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया है।

अपराध का तरीका- अभियुक्त द्वारा ट्रक में केबिन बनाकर अवैध रूप से लीसे की तस्करी की जा रही थी। पुलिस चैंकिंग में पकड़ा गया।

गिरफ्तार व्यक्ति वीर बहादुर सिंह पुत्र दीवान सिंह, निवासी कचलाकोट पो0- जोश्यूड़ा, थाना मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल

 अभियुक्त से TATA योद्धा वाहन (संख्या UK04CB-9569) से 60 टिन अवैध लीसा टिन (वजन करीब 20 किलोग्राम)कीमत- 02 लाख रुपये लगभग

यह भी पढ़ें :  भांजी ने भागकर शादी की तो गुस्साए मामा ने रिसेप्शन के खाने में मिलाया जहर, मेहमानों में मची खलबली
error: Content is protected !!