नैनीताल में भी सुहागिन महिलाओं ने करवा चौथ को लेकर तैयारी पूरी की
रिपोर्टर गुड्डू सिंह ठठोला
नैनीताल। सुहागिन महिलाओं ने करवा चौथ को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। महिलाओं ने मेहंदी लगा कर सुहागिन के जोड़े में करवा चौथ पर निर्जला व्रत रखा।
नैनीताल में करवा चौथ की धूम है। महिलाए सुबह 4 बजे से तैयारियों में जुटी हुई है। आज के दिन विवाहित महिलाएं अपने जीवनसाथी के लिए दिन भर निर्जिला व्रत करती हैं।
शाम को चंद्रदेव की पूजा करने के बाद ही व्रत पूरा होता है। महिलाओं ने पूजा पाठ के साथ अपने पति की लंबी उम्र की कामना की।
पारुल आहूजा ने कहा वे करवा चौथ के लिए सुबह 4:00 से तैयारी में जुटी हुई है । हमने अपने पति के लिए लंबी उम्र के लिए रखा है।
महिलाए शाम को सोलह सिंगार करके अपने जीवन साथी के साथ मिलकर अपने व्रत पूरा करेंगी इस दौरान मंडली के अध्यक्ष अश्वनी नारंग, सुधा नारंग, पिंकी अरोड़ा, रिया लाबा ममता रावत भावना रावत, सरिता, रेनू अरोड़ा दीपा जोशी आदि मौजूद रहे