ब्रेकिंग न्यूज़
खबर शेयर करे -

मुझे पता है ये क्या करती हैं.’: अरशद ने अम्मी और 9 से 19 साल की 4 बहनों को उतारा मौत के घाट, नशीला पदार्थ देकर बेहोश करने के बाद काट दी गर्दन, घटना में फरार अब्बू भी शामिल

लखनऊ के हजरतगंज इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।

यहाँ एक महिला और उसकी 4 बेटियों की हत्या कर दी गई। महिला अपने शौहर, बेटे और 4 बेटियों के साथ लखनऊ आई थी, जिसमें उसका शौहर फरार है, वहीं बेटे को बतौर हत्यारा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपित का नाम अरशद (24) है। पता चला है कि ये परिवार आगरा का रहने वाला है। इस मामले में अरशद के अब्बू की भी भूमिका सामने आ रही है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपित 24 वर्षीय अरशद ने अपनी माँ और चार बहनों की हत्या कर दी। यह वारदात लखनऊ के होटल शरणजीत के कमरे नंबर 109 में हुई, जहां पूरा परिवार 30 दिसंबर से ठहरा हुआ था।

अरशद ने पहले अपनी माँ और बहनों को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश किया। इसके बाद धारदार हथियार से उनकी कलाई और गले पर वार किया। घटनास्थल पर किसी संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं, जिससे पुष्टि होती है कि मृतकों ने प्रतिरोध नहीं किया।

मृतकों में माँ- अस्मा (45), कॉलेज में पहले वाली बहन अलशिया (19), दूसरे नंबर की बहन रहमीन (18) इंटरमीडिएट की छात्रा, तीसरे नंबर की बहन अक्सा (16) कक्षा 10वीं की छात्रा और आलिया (9) सबसे छोटी बहन हैं।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (मध्य लखनऊ) रवीना त्यागी ने कहा है कि चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटनास्थल से पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं।

होटल के कमरे से नशीले पदार्थ के अवशेष और खून से सना चाकू बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी के इन दो पार्षदो प्रत्याशियों ने तथ्य छुपाए, होगी कार्यवाही
error: Content is protected !!